सोचो और जवाब दो

रोबोट ऐसे कोन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?


रोबोट वह सभी काम बड़ी तेजी और आसानी से कर सकता है जिसे करने में इंसानों को काफी वक्त लग जाता है। वह दूसरे ग्रहों से सैंपल इकट्ठे कर सकता है। बड़ी संख्यांओं की कैल्कुलेशन पलक झपकते ही कर सकता है। संदिग्ध स्थानों से बम को खोजकर उसे डिफ्यूस कर सकता है। इसके अलावा वह ऐसे सभी काम करने में सक्षम है जिसे आम मानव आसानी से नहीं कर सकता|


1